देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के धर्म को लेकर किया बड़ा बयान, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में साझा किया विचार

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, जो ‘साथ निभाना साथिया’ शो में गोपी बहू के नाम से मशहूर हैं, हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने बेटे और अपनी इंटरफेथ शादी पर खुलकर बात की। देवोलीना ने पारस छाबड़ा के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वे अपने बेटे को किस तरह का माहौल देना चाहती हैं और उनके धर्म के बारे में क्या सोचती हैं।

पारस ने किया देवोलीना से ये सवाल

जब पारस ने उनसे सवाल किया, “अब्दुल या राम, आपका बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा?” तो देवोलीना ने हंसते हुए जवाब दिया, “वह इंडियन बनेगा, टोटल इंडियन, भारतीय बनेगा।” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि अगर बच्चों को दोनों धर्मों की अच्छाई और खूबसूरती दिखाई जाए, तो वे अच्छा इंसान बन सकते हैं। उनका मानना है कि धर्म को बच्चे पर थोपना नहीं चाहिए, और हर व्यक्ति को अपनी पसंद चुनने का हक होना चाहिए।

देवोलीना ने दिया ये जवाब

देवोलीना ने अपने बेटे के भविष्य को लेकर स्पष्ट किया कि वे चाहते हैं कि उनका बेटा दोनों धर्मों की अच्छाई को समझे और फिर अपनी सोच के आधार पर अपना मार्ग चुने। “मैं पूजा करती हूं, शान नमाज पढ़ते हैं, और वह इन सबको देखेगा। जब वह समझने की अवस्था में होगा, तो वह खुद अपना निर्णय ले सकता है,” देवोलीना ने कहा।

देवोलीना ने पति को लेकर भी किये खुलासे

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वे अपने पति शाहनवाज से बहुत कुछ सीखती हैं, और उन्हें प्रेमानंद महाराज के वीडियो बहुत पसंद आते हैं, जिन्हें वह अपने पति को भेजती हैं। 14 दिसंबर 2022 को शाहनवाज से कोर्ट मैरिज करने वाली देवोलीना ने दिसंबर 2024 में बेटे को जन्म दिया और इस समय मदरहुड का आनंद ले रही हैं।

Also Read: ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन 75वीं रेड डालेंगे रितेश देशमुख किले पर, वाणी कपूर का भी दिखा दमदार अंदाज़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.