Indian Paralympic Athlete Devendra Jhajharia: स्वर्ण पदक विजेता ने PCI अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, कहा- पैरा खिलाड़ियों…

Indian Paralympic Athlete Devendra Jhajharia: देश का मान बढ़ाने वाले दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने भारतीय पैरालंपिक समिति यानी पीसीआई के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. दरअसल, देवेंद्र झाझरिया आगामी नौ मार्च को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन भरा.

PCI Chairman के लिए अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और कार्यकारी समिति के पांच सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं. बता दें कि भाला फेंक के एथलीट 42 वर्षीय झाझरिया ने 2004 में एथेंस और 2016 में रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने 2021 में तोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक हासिल किया था. झाझरिया ने विश्व चैंपियनशिप 2013 में स्वर्ण पदक और 2015 में रजत पदक जीता था. उन्होंने 2014 में एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक हासिल किया था.

‘पैरा खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम करने का उद्देश्य’

देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि मेरे शुभचिंतकों के प्रोत्साहन और पैरा खेलों और पैरा खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम करने के उद्देश्य से मैंने भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Also Read: IND vs PAK In T20 World Cup: इस तारीख को आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, क्रिस गेल ने बताया क्यों खास होगा मुकाबला

उन्होंने कहा कि मैं पिछले चार साल से पीसीआई में पैरा खिलाड़ियों का प्रतिनिधि रहा हूं, लेकिन कई शुभचिंतक चाहते हैं कि मैं अब पीसीआई का नेतृत्व करूं. इसलिए मैंने शीर्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.