Devastation in Gaza: इजरायली सेना ने कैंसर अस्पताल को किया नष्ट, तुर्की ने की कड़ी निंदा

Devastation in Gaza: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में अपने हमले और तेज कर दिए हैं। ताजा हमलों में गाजा के एकमात्र कैंसर अस्पताल को भी निशाना बनाया गया है, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मची हुई है। इस हमले के बाद तुर्की ने इजरायल की कड़ी निंदा की है और इसे मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है।
इजरायली सेना का अभियान और बढ़ा
हमास के खिलाफ कार्रवाई में इजरायली सेना अब गाजा पट्टी के और अंदर तक घुस चुकी है। नेतजारिम कॉरिडोर के पास स्थित तुर्की-फिलिस्तीनी मैत्री अस्पताल को ध्वस्त कर दिया गया है। इजरायल ने आरोप लगाया कि हमास के लड़ाके इस अस्पताल का उपयोग कर रहे थे, जबकि युद्ध के चलते मरीज और डॉक्टर वहां नहीं पहुंच पा रहे थे।
पिछले चार दिनों में 500 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। इजरायली नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि जब तक हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक उसकी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।
तुर्की ने की निंदा
अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया है। तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि इजरायल को ऐसे हमलों से रोका जाए। अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. ज़की अल-जकजूक ने कहा, “मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैंसर के मरीजों के लिए बने अस्पताल को नष्ट करने से इजरायल को क्या हासिल होगा?”
गाजा में बिगड़ते हालात
इस हमले से पहले जनवरी के अंत से युद्धविराम लागू था, जिससे थोड़ी शांति बनी थी और कई बंधकों की रिहाई संभव हुई थी। लेकिन हालिया संघर्षविराम टूटने के बाद इजरायल ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू कर दिया है, जिससे गाजा के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
फिलहाल, इस संघर्ष को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है, लेकिन इजरायल अपने रुख पर कायम है और सैन्य कार्रवाई जारी रखे हुए है।