हेलेन तूफान से तबाही: दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में 64 लोगों की मौत, लाखों लोग प्रभावित
पेरी (अमेरिका): अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में हरिकेन ‘हेलेन’ तूफान ने भारी तबाही मचाई है, जिससे अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। फ्लोरिडा के बिग बेंड क्षेत्र में 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस तूफान ने जॉर्जिया, कैरोलाइना और टेनेसी तक कहर बरपाया।
इस तूफान के कारण फ्लोरिडा, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलाइना और वर्जीनिया में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने घर, दुकानें, और पेड़-पोल उखाड़ दिए। कई लोग बाढ़ और भूस्खलन के चलते रास्तों में फंसे हुए हैं, जबकि लाखों घरों में बिजली गुल हो गई है। फ्लोरिडा के स्टीनहैची गांव की निवासी जनालेया इंग्लैंड ने इसे जीवन का सबसे विनाशकारी अनुभव बताया।
विशेषज्ञों के अनुसार, ‘हेलेन’ तूफान अब एक उत्तर-उष्णकटिबंधीय चक्रवात में बदल चुका है, लेकिन इसके कारण हुए नुकसान से दक्षिण कैरोलाइना में सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
Also Read: नेपाल में भारी बारिश से उफान पर नदियां, बाढ़ से 39 लोगों की मौत