डिप्टी CM तेजस्वी यादव का पीएम पर हमला, बोले- हम मोदी से नहीं डरते
Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार की राजधानी पटना में 23 जून यानि कल विपक्षी पार्टियों का जमघट लगना शुरू हो जायेगा, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे, जिसमें 2024 में बीजेपी को कैसे घेरें इस पर चर्चा होगी। वहीं इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव सहित करीब 18 विपक्षी दलों के नेता हिस्सा लेंगे।
वहीं बैठक को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक महान कदम है, वहीं जब से बिहार में नीतीश कुमार और हम एक साथ आए हैं, हमने यथासंभव अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष में बहुत सारे नेता हैं, जो हम लोगों से कहीं अधिक अनुभवी हैं। इस बैठक में वह लोग अपनी राय रखेंगे, जिस पर विचार-विमर्श होगा।
वहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोलते हुए कहा कि हमें किसी से कोई डर नहीं है और डरे भी क्यों, किस बात का डर है? हम विपक्षी पार्टियां एक साथ आने चाहते हैं। यह हमारी मर्जी है, हमारी लड़ाई एक है तो हम अलग-अलग क्यों लड़ें। हमारे मुद्दे एक हैं, हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं, हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें।
Also Read: अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, विभागवार गिनाया कहां-कहां हुए भ्रष्टाचार