UP Politics: सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का किनारा, कहा- ‘हमारा नारा…’

UP Politics: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर की सभा में एक बार फिर ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दोहराया.

वहीं, दूसरी तरफ मंझवा उपचुनाव के प्रचार के बाद मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

Keshav Prasad Maurya

दरअसल, केशव मौर्य ने कहा कि वह नहीं जानते कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है. इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन नारा जो प्रधानमंत्री ने दिया है “सबका साथ सबका विकास” और “एक हैं तो सेफ हैं” यही नारा हमारा नारा है.

केशव मौर्य ने कहा मुख्यमंत्री ने जो बात कही है उन्होंने कुछ सोचकर कहा होगा. किस संदर्भ में उन्होंने बातें कही है. यह मैं नहीं जानता। लेकिन मेरा इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

सीएम योगी के नारे से खुद को किया अलग

Keshav Prasad Maurya

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे से खुद को अलग कर केशव प्रसाद मौर्या क्या सन्देश देना चाहते हैं. ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. हां… इतना तो साफ़ नज़र आता है कि केशव मौर्य और सीएम योगी में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Also Read: 45 दिन के नवजात शिशु का अपहरण कर ट्रेन से भागे अपराधी, शाहजहांपुर में हुए गिरफ्तार, बच्चा सकुशल बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.