‘समर्थन की भीख मांगती…’ घोसी में सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को बीजेपी ने रैली का आयोजन किया. घोसी तहसील के सरायसादी में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही वर्तमान और बीजेपी ही भविष्य है. घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान की जीत तय है.
सपा पर कटाक्ष करते हुए केशव प्रसाद ने कहा कि 400 सीट जीतते-जीतते उनके पार्टी में भगदड़ मच गई. विधायक दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि सपा में गुंडे और माफिया हैं. सपा को कांग्रेस के समर्थन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सपा समर्थन की भीख मांगती दिख रही है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता विरोधियों के 10-10 कार्यकर्ताओं पर भारी है. हमारी सरकार में हर जाति और हर वर्ग का हित सुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक इतने उत्साह से मतदान करें कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाए. बीजेपी सरकार में शोषित और वंचित वर्ग के साथ न्याय किया जाता है, जबकि अन्य विरोधी पार्टियां सिर्फ उनको वोट बैंक की तरह प्रयोग करती हैं. यह उपचुनाव आने वाले समय में बड़ा संदेश देने वाला है. केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
सपा पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी सरकार में सैफई का विकास ही प्रदेश का विकास मान लिया गया था, जबकि हमारी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास को लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है. हमारे सरकार की उपलब्धियां देश और दुनिया में चर्चा और शोध का विषय बन गई हैं. चुनाव प्रचार में विरोधी बरगलाने की कोशिश करेगा. लेकिन, हमें उनको जवाब देकर निरुत्तर कर देना है.
केशव प्रसाद का ट्वीट
केशव प्रसाद ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा कि ‘सपा मतलब घोर अंधकार,डूबता जहाज़,अस्त हो गया सूर्य,समाप्त होने वाली पार्टी है, घोषी में सपा की ज़मानत बचना मुश्किल है! बाक़ी सब जाओ भूल हर बूथ में खिलाओ कमल का फूल!’
सपा मतलब घोर अंधकार,डूबता जहाज़,अस्त हो गया सूर्य,समाप्त होने वाली पार्टी है,घोषी में सपा की ज़मानत बचना मुश्किल है!
बाक़ी सब जाओ भूल हर बूथ में खिलाओ कमल का फूल!— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 27, 2023
बता दें कि घोसी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होनी है और 8 सितंबर को इसके परिणाम आ जाएंगे.
Also Read: UP Politics: घोसी में प्रचार करने जाएंगे अखिलेश यादव, सुधाकर सिंह के लिए मांगेंगे वोट