डिप्टी सीएम ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का काटा वेतन, जानिए पूरा मामला
गोंड जाति का प्रमाण पत्र सहूलियत पूर्वक बनाएं- केशव प्रसाद
Sandesh Wahak Digital Desk: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अफसरों को कई निर्देश दिए।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में धान की खेती के लिए किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं। नहरों का पानी टेल तक पहुंचे। लो वोल्टेज के चलते पंप कैनालों की पूरी क्षमता के साथ नहीं चलने की समस्या के निराकरण के लिए जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल आवश्यक बैठक कर समस्या का समुचित समाधान किया जाए। जिससे नहरों द्वारा किसानों को खेती हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके।
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने जनपद में क्राइम, चोरी आदि की घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि अवैध गोवंश की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाई जाए एवं इसमें संलिप्त लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि अवैध एवं ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाय। अवशेष मजरों में अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर विद्युतीकरण की कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।
अवैध वसूली की शिकायत को त्वरित निस्तारण
डिप्टी सीएम ने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत चोरी के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने जनपद में चारागाह, चक मार्गो, जलाशयों पर हुए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि व्यापक अभियान चलाकर अपात्र राशन कार्डो को निरस्त कर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनवाए जाएं।
बैठक के दौरान बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय स्कूलों के ब‘चों को निशुल्क किताबें, जूता, मोजा, ड्रेस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराना जीटी रोड पड़ाव से लेकर मुगलसराय पर तक सडक़ के किनारे व्यापक अभियान चलाकर साफ-सफाई कराया जाय।
आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश
डिप्टी सीएम ने शहरी/नगर निकायों में वेंडिंग जोन बनाए जाने के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित समस्त प्रकरणों का अभिलंब समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद के समस्त गोशालाओं में बाउंड्रीवाल बनवाए जाने, पशुओं के लिए हरे चारे चारे हेतु नेपियर घास, चरी आदि की बुवाई करवा लिए जाने हेतु निर्देशित किया। डिप्टी सीएम ने शासन के निर्देशानुसार ग्राम चौपालों का आयोजन किए जाने एवं चौपालों में जनपद के बड़े अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी प्रतिभाग किये जाने हेतु निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री ने जनपद में गोंड जातियों के साक्ष्यों के आधार पर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश दिए।
Also Read : लखनऊ: एंटी करप्शन टीम ने दरोगा प्रदीप पांडेय को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, देखें वीडियो