अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कर दी भविष्यवाणी
Sandesh Wahak Digital Desk: रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या में एक होटल का उद्घाटन किया और इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कल्याण और विकास के लिए प्रभु हनुमंतलला से आशीर्वाद लिया और लोगों के लिए शुभकामनाएं दीं।
उपमुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया और कहा कि जब भी उपचुनाव होंगे, भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
बृजेश पाठक को अयोध्या सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित हो गई। इसके बाद उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट पर विभागीय अधिकारियों को मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने आगामी मेलों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं, जिनका पालन किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम के करीबी सहयोगी करुणाकर पांडेय ने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने करुणाकर पांडेय को मिल्कीपुर उपचुनाव में पूरी ताकत से जुटने की जिम्मेदारी सौंपी।
एयरपोर्ट पर मौजूद सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि अयोध्या में आने वाले समय में होने वाले मेलों के लिए उपमुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए हैं, इनका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम के करीबी करुणाकर पांडेय ने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने भाजपा नेता करुणाकर को मिल्कीपुर उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटने की जिम्मेदारी सौंपी।
Also Read: UP News: नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रवींद्र यादव के घर छापेमारी, अवैध…