UP News: एक्शन मोड में डिप्टी CM बृजेश पाठक, एक साथ 17 डॉक्टर बर्खास्त, आखिर क्यों गिरी इतनी बड़ी गाज?

UP News: उत्तर प्रदेश में ड्यूटी से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने वाले 17 चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. दरअसल, यूपी में स्वास्थ विभाग में ड्यूटी से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने वाले मेडिकल अफसरों पर हंटर चला है.

 Brajesh Pathak

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने विभिन्न जनपदों के 17 चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. ब्रजेश पाठक ने ये निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए हैं. साथ ही तीन चिकित्साधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की गई है.

डिप्टी सीएम का कहना है कि चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी को माफ नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग में बड़े स्तर पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में आज लंबे समय से चिकित्सकीय सेवाओं से गैरहाजिर रहने वाले 17 चिकित्सकों को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया है.

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

जिन मेडिकल अफ़सरों पर डिप्टी सीएम ने ये कड़ी कार्रवाई की है. उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बलदेव, मथुरा के चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद गोयल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर मोहनकोला, सिद्धार्थनगर की चिकित्साधिकारी डॉ. नेहा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, बस्ती की चिकित्साधिकारी डॉ. निक्की, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमीन फरेंदा, आजमगढ़ की चिकित्साधिकारी डॉ. ईशा सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेसरहा, सिद्धार्थनगर की चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल वर्मा का नाम हैं.

 Brajesh Pathak

इनके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होलीपुरा, बाह की चिकित्साधिकारी डॉ. कृतिका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आहरण, आगरा की चिकित्साधिकारी डॉ. सुनाक्षी सेठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर बेतिया, सिद्धार्थनगर के चिकित्साधिकारी डॉ. रजनीश चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा, बलिया के चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल कुमार, अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया डॉ. जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कालपी, जालौनी के चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येंद्र पुरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बमटापुर (बरनाहाल), मैनपुरी की चिकित्साधिकारी डॉ. अंजली वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, औछा, मैनपुरी की चिकित्साधिकारी डॉ. स्वाति कुशवाहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़िहान, मिर्जापुर के चिकित्साधिकारी डॉ. अखलाक अहमद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भोजीपुरा, बरेली की चिकित्साधिकारी डॉ. रूबी जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसराना, फिरोजाबाद की चिकित्साधिकारी डॉ. सरिता पांडे्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथौली, जयसिंहपुर, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष मगन पर कार्रवाई की गई है.

इन पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

 Brajesh Pathak

इनकी बर्खास्तगी के अलावा तीन चिकित्सकों पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए हैं. इनमें जिला चिकित्सालय, झांसी के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर, बाराबंकी में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. माधवी सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली के अधीन डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा शामिल हैं.

Also Read: Budaun News: नियुक्ति मिलने के पांच घंटे में ही नप गया लेखपाल, SDM ने पत्र जारी कर 2 दिन में मांगा स्पष्टीकरण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.