UP Politics: ‘सीएम योगी को हटाना चाहते हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक…’, अखिलेश यादव के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा
UP Politics: समाजवादी पार्टी प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दावे से उत्तर प्रदेश में नया सियासी भूचाल आ गया है. दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव की तरह उन्होंने अब एक बार फिर नए सिरे से सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने का दावा कर दिया है. उन्होंने यह दावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के नाम पर किया है.
दरअसल, सपा प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हट जाए और हम मुख्यमंत्री बन जाए. अखिलेश यादव ने गुरुवार को बड़े स्तर पर नेताओं के सपा ज्वाइन करने के दौरान यह दावा किया है. नेताओं के सपा ज्वाइन करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज सपा के साथ आए सभी लोगों का स्वागत है. मुझे खुशी है आज सांसद हाजी जी आज सपा में आ गए हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि सहारनपुर और आसपास के लोग आज बड़े स्तर पर सपा के साथ आए हैं. जब भी सपा सरकार आएगी सहारनपुर से हम एक्सप्रेस वे से लखनऊ को जोड़ेंगे. वहीं, हाथरस के मामले पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कई लोगों की मौत हुई है, यह दुखद है. यह पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की थी. ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा जितने बुलाये जाते है. उससे ज्यादा ही आते हैं.
खत्म हो जाएगी बीजेपी- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि जिनकी जान गई है उनकी जान वापस तो नहीं आ सकती लेकिन शासन को सबकी मदद करनी चाहिए. सोशल मीडिया में जो फोटो बीजेपी के द्वारा फैलाई जा रही है, वह गलत है. अभी भाजपा हारी है और आगे ऐसे ही पूरा खत्म हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा पूरी खत्म हो गई है.
सपा प्रमुख ने कहा कि जो सपा सरकार में मेडिकल कॉलेज चल भी रहे थे उनको भाजपा ने खत्म कर दिया है. उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था खराब है. स्वास्थ्य मंत्री जब अपना पॉलिटिकल स्वास्थ्य सही करने में लगे हुए हैं तो स्वास्थ्य विभाग कैसे सही होगा.