डिप्टी CM बृजेश पाठक ने की वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत, ‘INDIA’ को बताया भ्रष्ट नेताओं का नया टेंडर, सीमा हैदर पर बोले…

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) शनिवार को बाराबंकी (Barabanki) आए. इस दौरान उन्होंने लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे के पास स्थित नंदन वन जिन्हौली में वृक्षारोपण महाभियान (Tree Plantation Campaign) की शुरुआत की. उन्होंने यहां पर पौधे रोपे. पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत शनिवार को जिले में लगभग 52 लाख पौधे लगाए गए. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है.

इस साल 35 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जबसे प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब ही से लगातार पर्यावरण को और वृहद स्तर पर और सुदृण करने के लिए काम कर रही है. योगी सरकार के नेतृत्व में कार्बन उत्सर्जन को चुनौती मानते हुए प्रदेश सरकार अपनी बड़ी भूमिका निभा रही है. इसी क्रम में हम लोग यूपी में इस साल 35 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाएंगे. वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसे बचाने की भी खास व्यवस्था की गई है. जिससे आने वाली पीढ़ी को हम एक सौगात दे सकें.

मणिपुर मामले में होगी कई कार्रवाई

मणिपुर की घटना को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है और इसका सर्वोच्च स्तर से संज्ञान लिया गया है. इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, INDIA और NDA को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड होने पर नए नाम से टेंडर डालते हैं. उसी तरह से यह वही भ्रष्ट पार्टियां हैं, जिन लोगों ने प्रदेश में हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. इसमें भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी ही पार्टियां इकट्ठा हैं. वह सत्ता के लोलुप लोगों का एक समूह है. जिन्हें देश और प्रदेश के लोग कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे. जबकि, दूसरी तरफ भारत को मजबूत करके दुनिया के पैमाने पर प्रतिष्ठित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है. चुनाव तक यह सभी राजनीतिक व्यवस्थाएं चलती रहेंगी. उसके बाद यह सभी गायब हो जाएंगे.

वहीं, ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान की वापसी होने पर उन्होंने कहा कि जो भाजपा की रीतियों और नीतियों पर भरोसा रखते हैं. हम उन सभी का स्वागत करते हैं. हम सभी मिलकर अपने देश और प्रदेश को मजबूत करने का काम करेंगे. वहीं, सीमा हैदर के मुद्दे पर बृजेश पाठक ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. अगर कोई गलत है, तो उसे बक्शा नहीं जायेगा.

 

Also Read: डिजिटल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाए: CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.