Deoria News: एंटी करप्शन टीम का सरकारी दफ्तर पर छापा, बाबू-चपरासी घूस लेते गिरफ्तार

Deoria News: प्रदेश के देवरिया जिले के विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा। इस दौरान कार्यालय के बाबू और चपरासी को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में मेडिकल के भुगतान के लिए मदरसा शिक्षक से पांच हजार रुपये लेते बाबू अमूल यादव और चपरासी प्रदीप मिश्र को एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार की दोपहर रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक मदरसा में तैनात शिक्षक के मेडिकल के भुगतान के लिए कार्यालय में तैनात बाबू अमूल यादव पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। न देने पर भुगतान नहीं दे रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों से भी की, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की।

शिकायत को संज्ञान में लेकर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिव मनोहर यादव के नेतृत्व में टीम बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम दिव्या मित्तल से अनुमति लेने के बाद विकास भवन स्थित कार्यालय में अपना जाल बिछा दी। जैसे ही शिक्षक ने रुपया दिया। वैसे ही बाबू व चपरासी को टीम ने दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई चल रही है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।

Also Read: Bulandshahr News: डाकघर अधीक्षक ने खुद को मारी गोली, सुसाइड से पहले…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.