Deoria Crime: 6 लोगों की हत्या से सनसनी, सीएम योगी बोले- दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक गांव में आपसी विवाद के बाद 6 लोगों की हत्या कर दी गई है, जहाँ हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। वहीं 6 लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, जहाँ मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में आज सुबह करीब छह बजे जमीन के विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले आज ही सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव (50) की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि यादव के समर्थकों ने दुबे के घर पर हमला कर दिया, जिसमें दुबे सहित पांच लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे का बेटा अनमोल जख्मी हो गया है और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

Also Read: Pratapgarh Crime: नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, तीनों आरोपी फरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.