यूपी में डेंगू की दस्तक, अलर्ट मोड पर सरकार, ऐसे करें बचाव

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में डेंगू ने दस्तक दी है। ऐसे में सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। गाजियाबाद में डेंगू से एक मौत का मामला भी सामने आया है।

तो वहीं गाजियाबाद में मौत के बाद ग्रेटर नोएडा की दो सोसाइटी में डेंगू को दो मरीजों की पहचान हुई है। जिसके मलेरिया विभाग ने दोनों सोसाइटी की जांच की तो वहां डेंगू मच्छर का लार्वा मिला है।

जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में यह लार्वा वहां स्थित फव्वारे और कंटेनर में पाया गया है। मलेरिया विभाग कि टीमें में जगह-जगह जाकर मच्छर के लार्वा की जांच करेंगी और लार्वा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

क्या है डेंगू ?

डेंगू का लार्वा साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि पानी को लंबे समय तक एक ही जगह पर ठहरने ना दें। मिली जानकारी से मुताबिक नोएडा में अब तक डेंगू के 63 मरीजों की पुष्टि की गई है।

ज्यादातर डेंगू की बीमारी बारिश के दिनों के बाद फैलती है। यदि इसके लक्षणों की बात करें तो तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, आंखों में दर्द, ग्रंथियों में सूजन आ जाती है।

ऐसे करें डेंगू से बचाव

अपने शरीर को ढक कर रखें। खासकर बच्चों को खेलने जाते समय पूरे कपड़े पहनाएं।

डेंगू का मच्छर सुबह और शाम को सक्रिय होता है। इसलिए सुबह और शाम को बाहर जाने से बचें।

बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं। घर के किसी भी स्थान में पानी इकट्ठा न होने दें।

यदि कहीं पानी इकट्ठा हो रहा है तो तत्काल उसे खाली करें और वहां कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराएं।

Also Read : लखनऊ में महंगा हुआ इलेक्ट्रिक AC बसों का सफर, जानें कितना बढ़ा किराया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.