‘चाहे जो मजबूरी हो…हमारी मांगें पूरी हो’, लखनऊ में कोऑपरेटिव कर्मचारियों का प्रदर्शन

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के को-ऑपरेटिव फेडरेशन कर्मचारियों ने राजधानी लखनऊ में सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश भर के कर्मचारियों ने पीसीएफ मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 7 साल से ज्यादा समय से विभागों के चक्कर काट रहे हैं। सभी जगह से हम लोगों को अभद्र व्यवहार और जूता मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि अब ‘चाहे जो मजबूरी हो..हमारी मांगें पूरी हो’ इसीलिए पूरे प्रदेश के कर्मचारी काम छोड़कर लखनऊ आए हैं।

तो वहीं कर्मचारी सभा के महामंत्री सुनील कुमार ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से हम लोग 7वें वेतन की मांग कर रहे हैं। शासन-प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार हित में काम करने पर भी प्रदेश में तैनात 1,343 पीसीएफ कर्मचारियों को सातवां वेतनमान नहीं मिल पा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार एवं गैर सरकारी संस्थाओं में एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन लागू हो चुका है। तमाम विभाग के कर्मचारी 7वें वेतन का लाभ उठा रहे हैं।

अधिकारी नहीं करते हैं सुनवाई

कर्मचारी सभा के महासचिव सुनील कुमार ने कहा कि हमारे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बात करने में रुचि नहीं रखते। जब भी अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं तो अधिकारी दबाव बनाकर प्रदर्शन खत्म करवा देते हैं। लगातार हम पर आंदोलन न करने का प्रयास बनाया जाता रहा है। लेकिन अब हम लोग पीछे नहीं हटने वाले हैं। ये हमारे अधिकार की लड़ाई है। हम इसे लड़ते रहेंगे।

कर्मचारी सभा के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र ने कहा कि 23 अगस्त को भी हमने एक घंटे का कार्य बहिष्कार करके सांकेतिक प्रदर्शन किया था। उस दिन प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन कि चेतावनी दिया था। हम ने पत्र लिखकर प्रबंध निदेशक को अपनी मांग से अवगत कराया था मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी। तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी।

Also Read: UP Weather News : यूपी के इन 48 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.