केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग, राष्ट्रपति ने बीजेपी विधायकों का पत्र गृह मंत्रालय को भेजा
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली बीजेपी के विधायकों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. इस सबंध में दिल्ली बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था.
अब राष्ट्रपति सचिवालय ने इस पर संज्ञान लिया है. बीजेपी विधायकों ने इस चिट्ठी में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने का भी हवाला दिया गया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने यह पत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय को बढ़ा दिया है.
राष्ट्रपति ने विधायकों की चिठ्ठी गृह मंत्रायल को भेजी
आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। दिल्ली के भाजपा विधायकों ने राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू को एक खत लिखा है।
इसमें उन्होंने दिल्ली में संवैधानिक संकट का जिक्र किया है और अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। राष्ट्रपति ने यह खत गृह मंत्रायल को भेज दिया है।