Lok Sabha Election 2024 : सपा के वरिष्ठ नेता की मांग, बोले- वाराणसी से केजरीवाल या उनकी पत्नी लड़ें चुनाव
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल या उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें।
सपा नेता आईपी सिंह ने दावा किया कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन की ओर से तीन नाम सुझाए हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी लोकसभा सीट से अरविंद केजरीवाल उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल या फिर आप सांसद संजय सिंह को पीएम के खिलाफ चुनाव में लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनके चुनाव लड़ने से वाराणसी में गठबंधन की दावेदारी मज़बूत होगी।
सपा नेता ने रखी ये मांग
समाजवादी पार्टी के नेता एक्स पर लिखा, ‘बनारस लोकसभा से दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव लड़ना होगा। या उनकी धर्मपत्नी IAS रहीं श्रीमती सुनीता केजरीवाल जी को प्रधानमंत्री/भाजपा के खिलाफ महिला उत्पीड़न को लेकर नामांकन दाखिल करें। या आम आदमी के मजबूत स्तम्भ श्री संजय सिंह लड़ें और अवश्य नामांकन करें। इंडिया गठबंधन गम्भीरता से इसपर विचार करें।
बनारस लोकसभा से दिल्ली के कट्टकर ईमानदार मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव लड़ना होगा।
या उनकी धर्मपत्नी IAS रहीं श्रीमती सुनीता केजरीवाल जी को प्रधानमंत्री/भाजपा के खिलाफ महिला उत्पीड़न को लेकर नामांकन दाखिल करें।
या आम आदमी के मजबूत स्तम्भ श्री संजय सिंह लड़ें और…
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 4, 2024
आईपी सिंह ने कहा कि अगर इनमें से कोई वाराणसी सीट से चुनाव लड़ता है। तो भाजपा को हराना संभल होगा। आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के खाते में आई है। इस सीट से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है। वहीं बसपा की ओर से इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी अतहर जमाल लारी चुनाव लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि वाराणसी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव में वो दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 2,09,238 वोट मिले थे।
Also Read: कांग्रेस को बड़ा झटका, ओडिशा की पुरी सीट से प्रत्याशी ने लौटा दिया टिकट, ये है वजह