दुनियाभर में व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में 9वें नंबर पर रहा दिल्ली का IGI Airport, इतने यात्रियों ने किया आवागमन…
भारत की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) साल 2022 में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक रहा। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल ने इसे नौवां स्थान दिया है। ACI के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर इस दौरान 5.94 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ।
वहीं 2022 में दुनिया के 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 9.37 करोड़ यात्रियों के आवागमन के कारण पहले नंबर पर रहा। इसके बाद डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (7.34 करोड़ यात्री) दूसरे, डेनवर एयरपोर्ट (6.93 करोड़ यात्री) तीसरे और शिकॉगो ओ’हरे एयरपोर्ट (6.83 करोड़ यात्री) चौथे स्थान पर रहा।
संबंधित खबरें
दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की बात करें तो पहले नंबर पर र्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दूसरे पर डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट, तीसरे पर डेनवर एयरपोर्ट, चौथे पर शिकॉगो ओ’हरे एयरपोर्ट, पांचवें पर दुबई एयरपोर्ट, छठे पर लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, सातवें पर इस्ताम्बुल एयरपोर्ट, आंठवें पर हीथ्रो एयरपोर्ट, लंदन, नवें पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली और दसवें पर पेरिस चार्ल्स डे गौले एयरपोर्ट है।
IGI परिचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डा (IGI Airport) शीर्ष 10 व्यस्त हवाई अड्डों में स्थान बनाने वाला दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र हवाई अड्डा है।
Also Read: सेहत के लिए लाभकारी है अजवाइन का पानी, 5 बड़े फायदे कर देंगे हैरान