Delhi Water Crisis : दिल्ली में पाइप से कार धोने पर 2000 रुपए देना पड़ेगा फाइन, पानी संकट के बीच लिया गया फैसला
Delhi Water Crisis : देश की राजधानी में पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर अब 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार पानी बर्बाद करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि घर पर नल से पाइप लगाकर कार धोना, निर्माण कार्य, कमर्शियल उद्देश्यों के लिए घरेलू पानी का इस्तेमाल पानी की बर्बादी माना जाएगा।
बता दें कि राजधानी में लोग इस वक्त भीषण गर्मी के कहर से जूझ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली में लोगों को पानी की कमी की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे तुरंत दिल्ली भर में 200 टीमें तैनात करें, ताकि पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के उपयोग पर नकेल कसी जा सके।
दिल्ली की मंत्री ने निर्देश दिया कि कल यानी 30 मई की सुबह 8 बजे (30.05.2024) से टीमें तैनात की जाएंगी। इस दौरान पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा।दिल्ली सरकार ने क्यों दिया आदेश?यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब दिल्ली में पानी की ‘गंभीर कमी’ हो गई है।
जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर यमुना नदी से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि नल से पाइप के जरिये कार धोने, पानी टैंक से पानी के बहते रहने और निर्माण तथा वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू पानी के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं जांच करने वाली टीम निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पानी के अवैध कनेक्शन भी काट देंगी।
Also Read : Bihar : गर्मी से स्कूली छात्राएं हुई बेहोश, किसी के नाक से निकला खून, तो कोई क्लास में ही कर रहा उल्टी