Delhi Water Crisis: आतिशी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कहा- अगर जल्द नहीं हुआ समाधान तो…

Delhi Water Crisis: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त जल संकट (Delhi Water Crisis) के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि अगर संकट का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो वह 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगी।

आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हरियाणा राजधानी के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है इसलिए दिल्ली जल संकट से जूझ रही है ।

उन्होंने कहा कि कल हरियाणा ने दिल्ली के लिए 613 एमजीडी के बजाए 513 एमजीडी पानी छोड़ा। एक एमजीडी पानी 28,500 लोगों के लिए है। इसका अर्थ है कि 28 लाख से अधिक लोगों के लिए पानी नहीं छोड़ा गया। आतिशी ने कहा कि लोग एक ओर भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें जल संकट का भी सामना करना पड रहा है।

उन्होंने कहा ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जल संकट (Delhi Water Crisis) के संबंध में पत्र लिखा है और उनसे इस मुद्दे को हल करने का अनुरोध किया है। अगर दो दिन में समस्या हल नहीं हुई तो मैं 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करूंगी’। आतिशी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हरियाणा सरकार को कई पत्र लिखे हैं।

Also Read: Monsoon Update : गर्मी के सितम के बीच मानसून भी गया अटक, जून में औसत से कम बारिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.