Delhi: रोहिणी में दो छात्रों ने ‘पीजी’ आवास की चौथी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, जांच शुरू
![Delhi Students Committed Suicide](https://www.thesandeshwahak.com/wp-content/uploads/2024/03/death.jpg)
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी में सोमवार को दो छात्रों ने अपने ‘पेइंग गेस्ट (पीजी)’ आवास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि ये दोनों छात्र दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) से बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया हमें सूचना मिली कि के एन काटजू इलाके में सोमवार सुबह दो छात्रों ने एक इमारत से छलांग लगा दी। पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मामले के विस्तृत विवरण का इंतजार है।
Also Read: ‘30,000 डॉलर नहीं मिले तो…’, दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की…