दिल्ली: इंद्रलोक में नमाज पर बवाल, नमाजियों को लात मारने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, देखें VIDEO
Delhi Police News: दिल्ली के इंद्रलोक में सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ एक पुलिसकर्मी अभद्रता करता दिखाई दिया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी नमाज़ पढ़ रहे लोगों को लात मारता हुआ दिख रहा है। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग पुलिसकर्मी के इस कृत्य से भड़क गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया।
दिल्ली पुलिस के एक जवान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को मारने का वीडियो वायरल, पुलिस अधिकारियों ने कहा- आज इंडेलॉक में हुई घटना में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है.#DelhiPolice #DelhiNews pic.twitter.com/jY7BBFcPZ3
— Sandesh Wahak (@sandeshwahakweb) March 8, 2024
तो वहीं इस मामले पर DCP (उत्तर) मनोज मीणा ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को X (पहले ट्वीट) पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। प्रतापगढ़ी ने लिखा कि ‘नमाज़़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए’।
Also Read: Omar Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष का राहुल-प्रियंका को खुला ऑफर, सीट…