Delhi Politics: दिल्ली सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा, CM आतिशी के पास हैं 13 विभाग

Delhi Politics: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। आतिशी के पास कई अहम विभागों की जिम्मेदारी है। वहीं कैबिनेट मंत्रियों में से सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण सहित आठ विभाग रहेंगे।

दिल्ली सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। CM आतिशी ने अपने पास 13 विभाग रखे हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को 8 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। गोपाल राय को तीन और कैलाश गहलोत को 5 विभाग दिए गए हैं। इमरान हुसैन को दो और मुकेश अहलावत को 5 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

सीएम आतिशी के पास ये विभाग

आतिशी के पास रहने वाले विभागों में पीडब्ल्यूडी, पॉवर, एजुकेशन, हायर एजुकेशन, ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, रेवेन्यू, वित्त, प्लानिंग, सर्विस, विजिलेंस, वाटर, लॉ, जस्टिस एंड लेजिसलेटिव अफेयर विभागों हैं। इसके अलावा वो विभाग भी सीएम के पास ही रहेगा जो किसी अन्य मंत्री को नहीं दिया गया है।

सौरभ भारद्वाज को मिले ये विभाग

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को 8 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इनके पास अर्बन डेवलपमेंट, इरिगेटन एंड फ्लूड कंट्रोल, स्वास्थ्य, इंडस्ट्री, आर्ट-कल्चर एंड लैग्वेंज, टूरिज्म, सोशल वेलफेयर, कोऑपरेटिव विभाग का जिम्मा रहेगा।

गोपाल राय के पास रहेंगे ये मंत्रालय

गोपाल राय जो तीन मंत्रालय दिए गए हैं। उसमें डेवलपमेंट, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ शामिल हैं। गोपाल राय पिछली सरकार में भी मंत्री थे और इनमें से अधिकतर मंत्रालय पहले से उनके पास रहे हैं।

कैलाश गहलोत को मिले ये विभाग

आतिशी सरकार में कैलाश गहलोत को ट्रांसपोर्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, गृह, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गहलोत पिछली सरकार में भी मंत्री थे और इस बार भी उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है।

इमरान और मुकेश अहलावत के पास क्या-क्या?

कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन को फूड एंड सप्लाई और इलेक्शन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, नए कैबिनेट मंत्री बने मुकेश अहलावत को गुरुद्वारा चुनाव, एस-एसटी, लैंड एंड बिल्डिंग, लेबर और एम्प्लॉयमेंट विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली की कमान आतिशी के हाथ में सौंपी गई है। आतिशी के साथ-साथ 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। आतिशी पहले भी केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुकी है। मौजूदा सरकार के चार मंत्री भी पिछली सरकार में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। मुकेश अहलावत को पहली बार सरकार में शामिल किया गया है।

Also Read : सिख वाले बयान पर राहुल गांधी की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- भाजपा सच्चाई बर्दाश्त…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.