Delhi Politics: AAP विधायक की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल, राजधानी गैंगस्टर्स के कब्जे में

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, और राजधानी गैंगस्टर्स के कब्जे में है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल के आरोप लगाया कि दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं। हाल ही में तिलक नगर और नांगलोई में गोलीबारी की घटनाओं के बाद, स्थिति और चिंताजनक हो गई है। उन्होंने दावा किया कि जब वे एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में उनके परिवार से मिलने गए, तो उन पर एक संदिग्ध तरल पदार्थ फेंका गया।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाने से रोक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली की सुरक्षा पर ध्यान देने के बजाय, आम आदमी पार्टी पर हमले कर रही है।

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी

दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नरेश बाल्यान को गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ बातचीत के आधार पर जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया। एक ऑडियो क्लिप में विधायक पर व्यापारियों से फिरौती वसूलने की साजिश में शामिल होने का आरोप है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल से बाल्यान का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो माना जाएगा कि वसूली का पैसा पार्टी को जा रहा है।

संजय सिंह बीजेपी के आरोपों को बताया फर्जी

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के आरोपों को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप नकली है और बीजेपी, केजरीवाल को दिल्ली में अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने से रोकने का प्रयास कर रही है। यह मामला राजधानी की राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा रहा है, और केजरीवाल ने इसे लेकर गृह मंत्रालय से जवाब मांगा है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Also Read: Sambhal Violence: न्यायिक आयोग की 3 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.