मोहर्रम पर हिंसा के गुनाहगारों की दिल्ली पुलिस ने शुरू की तलाश, 12 लोग घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के नांगलोई में शनिवार को मोहर्रम के जुलूस में अचानक शुरू हुए उपद्रव को लेकर दिल्ली पुलिस ने हिंसा के गुनाहगारों की तलाश शुरू कर दी है। उपद्रवी के हंगामें पुलिसकर्मियों समेत कई राहगीर घायल हुए थे। इतना ही नहीं इस उपद्रव में पुलिस की गाड़ियों समेत रास्ते पर चलने वाली कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई थी। अब इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और एफआईआर के आधार पर उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है।
जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश
इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, क्योंकि उनके पास महाराजा सूरजमल स्टेडियम में जाने की परमिशन नहीं थी। ऐसे में ताजिए का जुलूस ले जा रहे कई लोग तो निर्धारित रूट पर चल रहे थे। लेकिन रूट से हटकर चलने वाले लोगों ने पुलिस का ही विरोध करना शुरू कर दिया। अचानक पुलिस पर ही हमला करते हुए पथराव करने लगे। जहां इस पथराव में कई पुलिसकर्मी समेत राहगीर भी मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस की गाड़ियों समेत रोड पर चलने वाली कई डीटीसी बसें व कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बल का प्रयोग करते हुए पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को रोकने की कोशिश की। साथ ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इस पूरे घटनाक्रम में नागलोई रोहतक रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हुई और बाद में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल को बढ़ा दिया गया। साथ ही कई जिलों के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ज्वाइंट सीपी ने स्वयं मामले का जायजा लिया। हालांकि देर शाम होते-होते स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन उसके बावजूद अभी भी इलाके में पुलिस व्यवस्था बरकरार है।
Also Read : तमिलनाडु में बड़ा हादसा: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, 8 की मौत