दिल्ली पुलिस ने WFI प्रमुख पर आरोपों की जांच कर रही समिति से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है।
Sandesh Wahak Digital Desk। दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ सात शिकायतें मिली हैं और उन सभी की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा, जांच के तहत हमने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है।
देश के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कई नामी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति के निष्कर्षों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एमसी मेरीकॉम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय निगरानी समिति की घोषणा की थी।
WFI प्रमुख की गिरफ्तारी चाहते हैं सभी पहलवान
दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश के शीर्ष पहलवानों द्वारा यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना समेत कई आरोप लगाए गए हैं। जिसको लेकर एक बार फिर बजरंग पुनिया की अगुवाई में कई पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर फिर से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों का कहना है कि जबतक WFI अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक वह विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
दिल्ली पुलिस को मिली सात शिकायतें
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम पहलवानों द्वारा दायर की गई शिकायतों की जांच कर रहे हैं। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हरियाणा और बाहर के पहलवानों से कुल 7 शिकायतें मिली हैं।
उधर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है। महिला पहलवानों ने आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
Also Read: बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने फिर खोला मोर्चा, DCW ने जारी किया दिल्ली पुलिस को…