Delhi News: बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल हुए बंद, तेजी से बीमार हो रहे लोग
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर देश की राजधानी दिल्ली से है, जहाँ राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार पहली से पांचवीं तक बच्चों के लिए इस बीच ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी, इनके अलावा 6-12वीं तक के स्कूल भी बंद रहेंगे लेकिन इन्हें ऑप्शन दिया गया है, अगर संबंधित स्कूल चाहे तो इस बीच ऑनलाइन क्लास जारी रख सकते हैं या फिर बंद रख सकते हैं।
As pollution levels continue to remain high, primary schools in Delhi will stay closed till 10th November.
For Grade 6-12, schools are being given the option of shifting to online classes.
— Atishi (@AtishiAAP) November 5, 2023
वहीं बीते कुछ दिनों से दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में है, राजधानी मानो गैस चैम्बर में तब्दील हो गई है। वहीं पिछले दो हफ्तों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब हुई है, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 410 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जो कि गंभीर स्थिति है। विशेष रूप से शनिवार को पूरे दिन दिल्ली में प्रदूषण की शक्ल में कोहरा जैसा छाया रहा, हालात में आज रविवार को भी कोई सुधार नहीं हुआ है।
इसके साथ ही दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 400 से 500 तक दर्ज किया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र गैस चैंबर जैसा हो गया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है, कई स्थानों पर एंटी-स्मॉग गन के इस्तेमाल के बावजूद, प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई।
Also Read: Elvish Yadav Case : नोएडा पुलिस के सामने आज पेश हो सकते हैं एल्विश यादव, सामने आ रही यह बड़ी जानकारी