Delhi News : बच्चों की खरीद-बिक्री करने वाला गैंग का पर्दाफाश, 7 लोग हुए गिरफ्तार, 3 नवजात मिले

Delhi News : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बच्चों की खरीद-बिक्री करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है, जहां जांच एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली और हरियाणा में 7 जगहों पर रेड की थी। वहीं इस दौरान दिल्ली के केशवपुरम स्थित एक घर से तीन नवजात को बरामद किया गया। इनमें दो लड़के हैं, जिनमें एक डेढ़ दिन और दूसरा 15 दिन का है, वहीं एक बच्ची करीब महीने भर की है।

CBI ने एक अस्पताल के वार्ड बॉय समेत 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार आरोपियों का गिरोह बच्चों के रियल माता-पिता या सरोगेट मां से उन्हें खरीदते थे। फिर सोशल मीडिया ऐड के जरिए निःसंतान दंपत्तियों को बेच देते थे, जहां एक बच्चे की कीमत 4 से 6 लाख रुपए लगाई जाती थी।

वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिल्ली के पश्चिम विहार की इंदु पवार, पटेल नगर के असलम, कन्हैया नगर की पूजा कश्यप, मालवीय नगर की अंजलि, कविता और रितु और हरियाणा के सोनीपत के नीरज के रूप में की गई है। CBI के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का गिरोह फेसबुक पेज और वॉट्सऐप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बच्चे गोद लेने वाले निःसंतान दंपतियों से संपर्क करते थे।

यह लोग एडॉप्शन का फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाकर कई दंपतियों से लाखों रुपए की ठगी भी कर चुके हैं। CBI के अनुसार आरोपी ब्लैक मार्केट में सामान की तरह बच्चों का सौदा करते थे। अकेले मार्च में लगभग 10 बच्चे बेचे गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान 5.5 लाख कैश, कई दस्तावेज समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

Also Read : ‘लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं मोदी’, सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.