Delhi News : ड्रग्स केस आरोपी का कांग्रेस कनेक्शन! सुधांशु त्रिवेदी बोले-मोहब्बत की दुकान में नशे का सामान
Delhi News : दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर चार मादक पदार्थ तस्कर तुषार गोयल, भरत कुमार जैन, औरंगजेब सिद्दीकी और हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य व प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा आरोप लगाया है।
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग्स तस्करी मामले में पकड़ा गया मुख्य आरोपी तुषार गोयल है। उन्होंने कहा कि तुषार इंडियन यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का चीफ है। उन्होंने कहा कि ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है। कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है? सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस की आलोचना की और मुख्य विपक्षी दल से स्पष्टीकरण मांगा।
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कल दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। यह मात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपीए सरकार (2006-2013) के दौरान पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी। 2014-2022 तक भाजपा सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है।
ये भी पढ़ें – UP News : मायावती ने सरकार पर उठाया बड़ा सवाल, कहा-हाथरस कांड की चार्जशीट में सूरज पाल का नाम तक नहीं