Delhi News : राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद
Delhi News : लोकसभा सांसद व नेता विपक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं की तरफ से दिए गए बयानों पर जमकर प्रदर्शन हो रहा है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दिल्ली की अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा बयानों को लेकर न तो कोई कार्रवाई कर रही है और उल्टा ऐसे लोगों को संरक्षण देने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
वहीँ कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि राहुल गांधी को जिन लोगों ने धमकी दी है, उनमें से 4 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है। उनमें से एक दिल्ली बीजेपी के पूर्व विधायक हैं, दूसरे शिवसेना-शिंदे गुट से महाराष्ट्र के विधायक हैं, तीसरे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और एक यूपी से मंत्री हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा, हम राहुल गांधी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हम भाजपा से डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
ये भी पढ़ें – UP News : मायावती ने बुलडोजर एक्शन को बताया गंभीर चिंता का विषय, कहा-केंद्र बनाए एक समान निर्देश