Delhi News : अरविन्द केजरीवाल ने RSS प्रमुख को लिखी चिट्ठी, पूछे 5 बड़े सवाल
Delhi News : कुछ दिन पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित जनता की अदालत में पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से कुछ सवाल पूछे थे। इन्हीं पांच सवालों को लेकर उन्होंने आरएसएस प्रमुख को एक लम्बी चिट्ठी लिखी है।
इसमें सबसे बड़ा सवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर पूछा गया है। केजरीवाल ने पूछा है कि किस कानून के तहत उन्हें सक्रिय राजनीति से रिटायर किया गया।
उन्होंने कहा, कि क्या ये कानून पीएम मोदी पर नहीं लागु होता है ? इसके अलावा केजरीवाल ने ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग से सत्ता हासिल करने को लेकर भी सवाल उठाया है।
पढ़िए केजरीवाल का पत्र-
ये भी पढ़ें – UP News : सपा नेता सुधीर भाटी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, CM योगी से करना चाहते थे मुलाकात