Delhi Liquor Scam : केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी, तिहाड़ में हाईलेवल मीटिंग जारी

Delhi Liquor Scam : शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, वहीं केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत आज यानि 1 अप्रैल को खत्म हो रही है। केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया जाएगा, वहीं कोर्ट ने गुरुवार 28 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी थी।

वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कोर्ट पहुंच गई हैं, ईडी केजरीवाल की आगे की रिमांड नहीं मांगेगी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा, वहीं खबर है कि तिहाड़ जेल में पिछले दो दिनों से हाईलेवल मीटिंग हो रही है। आज भी जेल में अहम मीटिंग है, ऐसे में माना जा रहा है कि मीटिंग में केजरीवाल को लेकर बातचीत की जाएगी। मीटिंग में अरविंद केजरीवाल अगर तिहाड़ जेल न्यायिक हिरासत में आते हैं तो उन्हें किस नंबर जेल में रखना है, उनकी सुरक्षी व्यवस्था की तैयारी के साथ ही तमाम तैयारियों पर बातचीत होगी।

बताया जा रहा है कि जेल नम्बर 5 को सेनिटाइज किया गया है। डी ने 21 मार्च को केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया था, वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में केजरीवाल की सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था लेकिन कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज उनकी पेशी होगी।

Also Read : कांग्रेस को मिला IT नया नोटिस, अब कुल देनदारी ₹3567 करोड़ की

Get real time updates directly on you device, subscribe now.