Delhi Liquor Policy Case : अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, ED ने 10 दिन की रिमांड मांगी

Sandesh Wahak Digital Desk : ED ने शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। उनकी रिमांड पर सुनवाई शुरू हो गई है। जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार रात ईडी की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में ईडी आज शुक्रवार को दिल्ली सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग करेगी। वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान एएसजी ने कहा कि नई आबकारी नीति मामले में केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता में शामिल रहे हैं और इसके जरिये रिश्वत ली गई। इस रिश्वत की रकम का इस्तेमाल गोवा चुनाव में भी किया गया।

केजरीवाल ने आबकारी नीति बनाई में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं कोर्ट रूम के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को‌ अंदर जाने से रोक दिया। इस पर मीडिया कर्मियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो ग‌ई। ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, जोहेब हुसैन और नवीन मट्ठा को पेश हुए हैं। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी कोर्ट पहुंच चुके हैं।

Also Read : Bihar : देश के सबसे लंबे पुल का हिस्सा गिरा, 4 मजदूर अब भी दबे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.