Delhi Liquor Case: आज तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल से मिलेंगे सौरभ भारद्वाज
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज बुधवार दोपहर तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था हालांकि केजरीवाल ने पद नहीं छोड़ा है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाना जारी रखेंगे।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात की थी। पाठक ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया था कि केजरीवाल हर सप्ताह दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संबंधित विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
केजरीवाल ने गिरफ्तार होने के बाद अपने मंत्रियों को पानी की आपूर्ति और सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों के समाधान के लिए संदेश भेजा था। उन्होंने पार्टी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और वहां के लोगों की मदद करने को भी कहा था।
कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में परिवर्तन निदेशालय ने बीती 21 मार्च को CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 7 मई तक कर दिया है। वह इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Also Read: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर बढ़ी सियासी हलचल, केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘अखिलेश यादव जनता…