दिल्ली: मायापुरी के सोफा कारखाने में लगी भीषण आग, दो पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग…
Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में बुधवार को सुबह एक सोफा कारखाने में अचानक आग लगी। इस घटना में दो पुलिसकर्मी और सात नागरिक गंभीर रूप से झुलस गए।
अधिकारियों के मुताबिक, रात करीब 4 बजे फोन आया कि कबाड़के कारोबार के लिए मशहूर मार्केट में दो मंजिला सोफा कारखाने में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची अग्निशमन की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग सोफा स्प्रिंग के पैकिंग बॉक्स में लगी थी और आग से भूतल पर रखा एक गोंद का ड्रम भी फट गया। आग से सात लोग मामूली रूप से झुलस गए और उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों की पहचान राकेश (35), राम निवास (60), संतोष (27), हरिचंद (35), विक्रांत (25), किशन (23) और इंद्रजीत (33) के रूप में हुई है। हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह और विक्रांत भी इस घटना में झुलस गए।
पुलिस के अनुसार, मायापुरी फेज-2 में कारखाने में लोहे के स्प्रिंग (सोफे बनाने में इस्तेमाल होने वाले) का कारोबार होता था। अपराध जांच दल को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि मायापुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Also Read : अजब-गजब: मरीज को लगना था यूरीन बैग, लगा दी कोल्डड्रिंक की बोतल