Delhi Farmer Protest : सरकार ने मानी किसानों की मांगे, धरना हुआ खत्म

Sandesh Wahak Digital Desk : संसद मार्च पर निकले किसानों का धरना खत्म हो गया है, जहां किसान नोएडा एक्सप्रेस-वे से हटने लगे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि उन लोगों को आश्वासन दिया गया है कि एक हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी, जो हमारी दिक्कतों का समाधान करेगी। अभी भी नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भारी जाम लगा हुआ है, गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

इसके साथ ही किसानों का धरना खत्म होने के बाद नोएडा पुलिस की अब पहली प्राथमिकता जाम को खत्म करा रास्ते क्लीयर कराना है, जहां चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज पुल, डीएनडी फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल, अट्टा चौक और रजनीगंधा चौक पर गाड़ियां अभी भी जस की तस खड़ी हैं।

इससे राहगीर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

जब किसानों की मांग को लेकर प्राधिकरण गंभीर दिखाई नहीं दिया तो किसानों के सब्र का बांध टूट गया, जहां किसानों ने गुरुवार को संसद तक पैदल मार्च का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही विभिन्न किसान संगठन भी पैदल मार्च के समर्थन में उतर आए और दिल्ली की तरफ कूच कर दिए।

 Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates

Get real time updates directly on you device, subscribe now.