Delhi Excise Policy Scam : सीबीआई के समक्ष पेश हुए केजरीवाल
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Scam) मामले में रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। इस दौरान पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान और कैबिनेट सहयोगी भी उनके साथ संघीय एजेंसी के दफ्तर में मौजूद रहे।
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई आप प्रमुख से नीति निर्माण की प्रक्रिया के बारे में सवाल कर सकती है और दिल्ली मंत्रिपरिषद के समक्ष रखी जाने वाली उस फाइल के बारे में खासतौर पर पूछा जा सकता है, जिसका ‘पता नहीं चल सका’ है। केजरीवाल को गवाह के रूप में बुलाया गया है और वह आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Scam) में आरोपी नहीं है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि ‘आप’ देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि उसे कुचलने की कोशिश की जा रही है।
केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि आबकारी नीति मामले में वह सीबीआई के समक्ष पेश होंगे। आप प्रमुख ने इस पर जोर दिया कि यदि वह ‘भ्रष्ट’ हैं तो फिर दुनिया में कोई ‘ईमानदार’ नहीं है।
भाजपा के नेता कर रहे गिरफ्तारी की मांग
केजरीवाल यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और अगर पार्टी ने जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है तो वह ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा था कि आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में किसी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया क्योंकि इसने लोगों को उम्मीद दी है जबकि अभी तक कोई अन्य पार्टी ऐसा नहीं कर पायी।
केजरीवाल के केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष रविवार को पेश होने के मद्देनजर यहां सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है। क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हों। उन्होंने बताया कि राउज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘आप’ कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के पास सड़कों पर अवरोधक लगाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं कर पाएं।
केजरीवाल को पूर्वाह्न 11 बजे अपने कार्यालय बुलाया
अधिकारी ने कहा कि ‘अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो’। जांच एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, सीबीआई ने केजरीवाल को पूर्वाह्न 11 बजे अपने कार्यालय बुलाया है।
केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था। ‘आप’ ने इस मामले को अपने नेताओं के खिलाफ साजिश बताया है।
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को रविवार को पेश होने को कहा है क्योंकि इस दिन क्षेत्र में कार्यालय बंद रहते हैं। सीबीआई ने जब सिसोदिया को अपने मुख्यालय बुलाया था, तब भी उसने यही रणनीति अपनाई थी। उसने तब आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था।
इन आरोपों का संबंध दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Scam) से है। सीबीआई शराब कारोबारियों द्वारा लाइसेंस पाने के लिए रिश्वत दिए जाने के आरोपों की जांच कर रही है। यह नीति अब निरस्त की जा चुकी है।
Also Read :- अतीक-अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम आज, कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे सुपुर्द-ए-खाक