आबकारी नीति मामला : सिसोदिया को राहत नहीं, 25 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिलहात कोर्ट से राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रवर्तन निदेशालय में आज न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी। जिसके बाद मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में पेश किया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ा दी है।
इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा, हम पटपड़गंज में काम करते रहेंगे, भाजपा वाले कितनी भी कोशिश कर लें कोई नहीं काम रुकेगा। मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। इस मामले में वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Also Read :- पीएम मोदी के ‘शाही परिवार’ वाले बयान पर सिब्बल का पलटवार, बोले- देश ने…