दिल्ली आबकारी नीति मामला: सीएम केजरीवाल को कोर्ट से राहत, मिली जमानत

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को जमानत दे दी है। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को इस मामले में आठ बार समन भेजा था।

आपको बता दें कि इससे पहले कल यानि शुक्रवार को ईडी ने शराब घोटाला मामले में तेलंगाना की पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया था। इसके बाद के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली लेकर आ गई है। ताकि उनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा सके। एक तरफ जहां के. कविता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। वहीं दूसरी कोर्ट के आदेश के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कोर्ट ने जमानत दे

इस दौरान अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी। अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि बेल बॉन्ड को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को 15 हजार के निजी मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट ने इससे पहले ईडी अरविंद केजरीवाल को आठ बार समन भेज चुका है। हालांकि पूछताछ के लिए अबतक एक बार भी अरविंद केजरीवाल ईडी के दफ्तर नहीं गए।

अब इसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने को लेकर आदेश जारी किया था।

दरअसल दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल के व्यक्तिगत पेशी से बचने की याचिका को खारिज करते हुए आज उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल जब अदालत पहुंचे तो वहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। सीएम अरविंद केजरीवाल अपने वकील रमेश गुप्ता और पीए विभव के साथ कोर्ट पहुंचे थे। हालांकि अब लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत दे दी गई है।

Also Read: 2024 Lok Sabha Elections: आज तिथियों का एलान संभव, सात चरणों में होंगे मतदान!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.