Delhi: 10 फीसद तक महंगी हो सकती है बिजली, DERC ने दी रेट बढ़ाने की मंजूरी
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली विद्युत नियामक आयोग यानि DERC ने पीपीएसी के माध्यम से बिजली की दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है, वहीं इससे दिल्ली में 10 प्रतिशत बिजली की दर महंगी होगी। बता दें कि दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने पावर परचेज को लेकर DERC में अर्जी लगाई थी, जिसे DERC ने स्वीकार कर लिया है।
वहीं DERC के इस फैसले से दिल्ली के साउथ, वेस्ट, ट्रांस-यमुना क्षेत्र, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगेगा। दूसरी ओर दिल्ली सरकार का कहना है कि इस बढ़ोतरी का उपभोक्ताओं पर असर नहीं पड़ेगा, बता दें कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने पावर डिस्कॉम, BYPL, BSES Yamuna और BRPL, BSES Rajdhani की याचिकाएं स्वीकार कर 22 जून के आदेश में दर बढ़ाने की इजाजत दी है।
इसके बाद BSES के बिजली वितरण इलाकों में बिजली की दरें तकरीबन 10 प्रतिशत तक महंगी होंगी, आदेश के अनुसार उपभोक्ताओं को आगामी जुलाई 2023 से मार्च 2024 के लिए BYPL कंज्यूमर को 9.42%, BRPL के कंज्यूमर को 6.39% और NDMC इलाके में रहने वालों को 2% एडिशनल टैरिफ का भुगतान करना होगा।
Also Read: Manipur Violence: सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, आगजनी के मामले में 135 गिरफ्तार