Delhi Election: चुनाव की तारीख के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, बोले- पूरी ताकत और…

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।

चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जोश के साथ तैयारी में जुट जाने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं।”

उन्होंने इस चुनाव को काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच का चुनाव बताया। केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम ज़रूर जीतेंगे।”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। ऐसे में 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। नामांकन की जांच 18 जनवरी को होगी। 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले पाएंगे। 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी।

Also Read: Milkipur Bypoll Date: मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब घोषित होंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.