Delhi Election: केंद्र सरकार पर केजरीवाल का बड़ा आरोप, बोले- तीन कृषि कानून वापस लेने की तैयारी में…

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने तीन साल पहले वापस लिए गए विवादास्पद कृषि कानूनों को “पॉलिसी” के नाम पर दोबारा लागू करने की योजना बनाई है।

केजरीवाल ने पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से बातचीत की अपील की। उन्होंने कहा, “पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनशन पर हैं। उनकी मांगे वही हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने तीन साल पहले स्वीकार किया था, लेकिन उन्हें अभी तक लागू नहीं किया गया। बीजेपी सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है और किसानों से बात तक नहीं कर रही।”

37 दिनों से अनशन पर हैं किसान नेता डल्लेवाल

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 37 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है। डल्लेवाल ने गांधीवादी तरीके से विरोध जारी रखने का संकल्प लिया है। पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी जैसी मांगें प्रमुख हैं।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को नई “कृषि पॉलिसी” की कॉपी भेजकर इन कानूनों को छिपे तौर पर दोबारा लागू करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “देशभर के किसानों को यह समझने की जरूरत है कि उनके हितों के खिलाफ यह पॉलिसी तैयार की जा रही है। बीजेपी सरकार का यह कदम किसानों के साथ धोखा है।” हालांकि अब तक केंद्र सरकार की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दूसरी ओर, पंजाब सरकार के अधिकारी डल्लेवाल से मुलाकात कर चुके हैं और उन्हें चिकित्सा सहायता लेने का अनुरोध किया है।

Also Read: यूट्यूब पर यूपी पुलिस की पहल…’बियॉन्ड द बैज’ का पहला एपिसोड जारी, डीसीपी रवीना त्यागी ने की मेजबानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.