Delhi Election: AAP की दूसरी लिस्ट जारी, अवध ओझा को पटपड़गंज से तो मनीष सिसोदियो को…
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी द्वारा जारी दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है। जबकि पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया है। अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
इसके अलावा AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है।
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा, पड़पड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है।
Also Read: Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया की याचिका पर 11 दिसंबर को सुनवाई, जानिए…