Delhi Election: विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी AAP, केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किया इनकार

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना से रविवार को इनकार किया। केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा।

‘आप’ और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं। दोनों दलों ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन किसी भी सीट पर गठबंधन को जीत नहीं मिली थी और सभी सात सीट भाजपा ने जीती थीं।

अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ और कांग्रेस के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।

तो वहीं राजनीति जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके देख चुकी है। उसे गठबंधन का कोई फायदा नहीं मिला था। वहीं, हरियाणा में भी कांग्रेस का सीटों के झगड़े को लेकर गठबंधन नहीं हो सका था।

केजरीवाल की तरफ से अब तक ये तो साफ कर दिया गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। आज जब अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तब उन्होंने आम आदमी पार्टी का किसी से कोई गठबंधन से इनकार कर दिया है। बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। आम आदमी पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। जबकि कुछ सीटों पर तो अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है।

Also Read: लखनऊ नगर निगम: कर निर्धारण के फर्जीवाड़े में शामिल ‘खिलाड़ियों’ की जांच शुरू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.