Delhi Election 2025: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पुजारियों और ग्रंथियों को देंगे 18 हजार रुपये सैलरी
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल राजधानी की जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। ऐसे में आज सोमवार को भी अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुजारियों और ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान किया।
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों को हर माह 18 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत पुजारियों को हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है। योजना के लिए मंगलवार से दिल्ली के कनॉट प्लेस से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते रहे हैं। किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की मासिक सैलरी देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं खुद मंगलवार को कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करूंगा। इसके लिए बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि पुजारियों और ग्रंथियों के रजिस्ट्रेशन में बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे। इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ना रोके। अगर बीजेपी ने इस योजना को रोकने की कोशिश की तो उन्हें पाप लगेगा।
Also Read: अंतरिक्ष में भारत का परचम: इसरो आज करेगा स्पेडेक्स मिशन लॉन्च, क्या है मिशन की…