Delhi Election 2025: ‘मैंने गंगा में स्नान किया, क्या आप…’, CM योगी ने केजरीवाल से पूछा सवाल

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली सभा को संबोधित किया. दरअसल, किराड़ी में बीजेपी के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में उन्होंने रैली की.

Delhi Election 2025

इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या आप यमुना में स्नान कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि यदि मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी संगम में स्नान कर सकते हैं. तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं?

‘आप झूठ बोलने की एटीएम मशीन’

Delhi Election 2025

सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की एटीएम मशीन बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में आप ने रोहिंग्या को बसाया. आप की बातों में अब दिल्ली के लोग नहीं आएंगे. अब लोग यूपी का विकास मॉडल देखना चाहते हैं. दिल्ली को अव्यवस्था और कूड़े का ढेर बना दिया गया है.

सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली का कायाकल्प बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है.

‘दिल्ली में बिजली यूपी से तीन गुना महंगी’

Delhi Election 2025

सीएम योगी ने कहा कि नोएडा की सड़कें देखिए. दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एनडीएमसी इलाके को छोड़ दें, तो किसी भी महानगर से दिल्ली में पावर कट सबसे ज्यादा हैं. यूपी से तीन गुना ज्यादा दिल्ली में बिजली का पैसा लेते हैं. लेकिन 24 घंटे बिजली नहीं देते.

‘दिल्ली में यूपी की तरह डबल इंजन की सरकार चाहिए’

Delhi Election 2025

किराड़ी की जनसभा में उन्होंने कहा कि आप की पॉलिसी बांटो और राजनीति करो की है. आप पार्टी ने जनता को गुमराह करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जैसे यूपी डबल इंजन की सरकार का लाभ प्राप्त कर रहा है, उसी तरह दिल्ली के अंदर भी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार आनी चाहिए.

सीएम योगी ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता से लोकसभा चुनाव में अपना फैसला सुना चुकी है. इस विधानसभा चुनाव में भी जनता जनार्दन फैसला करने का मन बना चुकी है.

Also Read: बिहार में शिक्षा अधिकारी निकला ‘धन कुबेर’, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.