बेहद ख़राब स्थिति में पहुंची Delhi Capitals, अब हारी तो मुश्किल होगी डगर
खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बृहस्पतिवार को हर हालत में केकेआर को हराना होगा।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बृहस्पतिवार को हर हालत में केकेआर को हराना होगा। लेकिन इसके लिए टीम और मैनेजमेंट को कुछ बदलाव करना ही होगा अन्यथा हार का जो सिलसिला और टूटने वाला नहीं हैं। अगर कप्तान और टीम को आज का मैच जीतना है पिछले सत्र में टीम के स्टार रहे पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखाना होगा।
दरअसल, इस सत्र में पांच मैचों में पृथ्वी शॉ 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है। इससे उनके टीम से बाहर किये जाने की आशंका प्रबल है। दिल्ली इस सत्र में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विकेटकीपर के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिये विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है।
डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम Delhi Capitals अगर आज का मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे।
दूसरी ओर केकेआर पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भुलाना चाहेगी। कप्तान नितिश राणा, मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेडऩे की काबिलियत है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिये सबसे बुरी खबर पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म रहा है।
Also Read: IPL 2023: लखनऊ और चेन्नई के मैच में हुआ बदलाव, अब 4 के बजाय 3 मई को होगा मुकाबला