Delhi Budget 2025: जनता के लिए 10 लाख का आयुष्मान कवर, CM बोलीं- महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2500

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह 27 वर्षों में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार द्वारा प्रस्तुत पहला बजट है। बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के बजट की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक है।
महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ का आवंटन
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट भाषण के दौरान दिल्ली की महिलाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की।
- उन्होंने बताया कि महिला समृद्धि योजना के तहत सरकार ने 5100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
- भाजपा ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, जिसे अब इस बजट में शामिल किया गया है।
- दिल्ली सरकार ने बजट में आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा कवर देने का फैसला किया है।
- यह योजना दिल्ली के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई है।
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इस बार कैपिटल एक्सपेंडिचर (पूंजीगत व्यय) 28,000 करोड़ रुपये रखा गया है, जो AAP की सरकार के 15,000 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 87% अधिक है।
- मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष दिल्ली सरकार का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल की तुलना में 31.5% अधिक है।
- CM रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली हर विकास के पैमाने पर पिछड़ती गई।
- उन्होंने आरोप लगाया कि यमुना की सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है। यह सिर्फ एक साधारण बजट नहीं, बल्कि 10 साल से बेहाल दिल्ली को विकसित बनाने की दिशा में पहला कदम है।”
Also Read: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने इलाके का किया घेराव