दिल्ली: BJP का जल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन, केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के मध्य भाग में स्थित शहीदी पार्क से सचिवालय की ओर विरोध मार्च निकाला।

BJP की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां ले रखी थीं और उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी कर यात्रियों से इस मार्ग पर जाने से बचने को कहा।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा दिल्ली में बहादुर शाह ज़फर मार्ग (बीएसजेड मार्ग) पर स्थित शहीदी पार्क के पास एक राजनीतिक पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, बीएसजेड मार्ग, आईपी मार्ग पर यातायात अधिक रहेगा और बीएसजेड मार्ग सुबह 11.15 बजे से दोपहर दो बजे के बीच यातायात के लिए बंद हो सकता है। कृपया इन सड़कों पर जाने से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

बृहस्पतिवार को भाजपा की महिला मोर्चा इकाई की पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

Also Read: ‘दो जून को जेल जाउंगा…लेकिन मैं झुकूंगा नहीं’ अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.